Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड पर :अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्यवाही

0 161

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड पर :अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्यवाही

 

भोपाल संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब अवैध रेत मुरम के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ एक्शन मोड पर हैं ।उन्होंने अपने माइनिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अब अवैध उत्खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल संभाग के किसी भी जिले में कहीं भी न तो खनिज का अवैध उत्खनन हो और ना ही अवैध परिवहन हो। ऐसा पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। शासन इस संबंध में अत्यंत गंभीर है। सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक खनिज अधिकारी संयुक्त दल बनाकर तत्परता के साथ कार्यवाही करें। जिलों में आवश्यकतानुसार नाके स्थापित किए जाकर कड़ी निगरानी रखी जाये। अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन का एक भी मामला नहीं आना चाहिए। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के अधिकारियों की संयुक्त वीसी लेकर ये निर्देश दिए। आईजी अभय कुमार ने भी इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। रायसेन स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल सहित अपर कलेक्टर तथा खनिज अधिकारीआरके कैथल वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी खनिज खदानों पर कड़ी चौकसी रखी जाये ।जिससे कि उन्हें दिए गए लायसेंस अनुसार ही निर्धारित क्षेत्र से निर्धारित मात्रा में ही खनिज का उत्खनन हो। कहीं भी इनस्ट्रीम माइनिंग (नदी के अंदर से उत्खनन) नहीं होनी चाहिए। खदानों का वीडियो सर्विलेंस भी किया जाए। होशंगाबाद एवं सीहोर जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सभी जिलों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि बिना खनिज विभाग की टीपी के कोई भी खनिज परिवहन ना हो। किसी भी डंपर ट्रेक्टर अथवा अन्य वाहन द्वारा अवैध परिवहन न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये। आईजी अभय सिंह ने निर्देश दिए कि इस संबंध में पुलिस एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल कार्यवाही करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!