Breaking News in Primes

हो रहा मनमर्जी से बसों का संचालन नियमों की कोई परवाह नहीं

0 131

हो रहा मनमर्जी से बसों का संचालन नियमों की कोई परवाह नहीं

मनमर्जी की पार्किंग और अवैध रूप से भर रहे लगेज देखने वाला कोई नहीं

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

 

कैप्शन।रायसेन-कृषि जिंस पहुंची बस में भरा जा रहा माल

फोटो 02 कैप्शन रायसेन-सड़क किनारे बस खड़ी कर लगेज भरते हुए बस चालक, लगा जाम

इनका यह कहना है

सभी बसों को निजी निर्धारित बस स्टेंड पर खड़ा करने के निर्देश है। अगर कोई सड़क पर खड़ी कर जाम लगा रहा है तो उनके खिलाफ, कार्रवाई होगी। वहीं बस में अवैधानिक रूप से माल नहीं भरा जा सकता है।कृषि जिंस अनाज या कमर्शियल माल पर पाबंदी है। – जगदीश सिंह भील, आरटीओ रायसेन।

 

रायसेन।. प्रदेश में लगातार बस हादसों के बाद भी रायसेन शहर के बस स्टैंड महामाया चौक, भवानी तिराहे के अस्थायी बस स्टैंड पर बस संचालकों को नियमों कोई परवाह नहीं है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिम्मेदार भी अनदेखी कर रहे है। कृषि अनाज व अन्य माल धड़ल्ले से भरकर भोपाल विदिशा सागर टीकमगढ़ सतना रीवा आदि तक की लंबी दूरी बस तय कर रही है। आरटीओ विभाग चुप्पी साधे है।वहीं यातायात विभाग भी अनदेखी कर रहा है कि मुख्य सड़क लंबे समय तक बस खड़ी होकर क्यों जाम लगा रही है।

 

रायसेन से सागर जबलपुर रीवा राजनगर तक निजी बसों के माध्यम से अवैधानिक रूप से हो रहे कृषि जिंसों के परिवहन को लेकर भी जिला प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार है। करीब डेढ़ दो साल पहलेरायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल युवा कांग्रेस हर्ष वर्धन सोलंकी रूपेश तन्तवार ने निजी बसों से हो रहे अवैधानिक परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कराई थी। नतीजे भी सार्थक आए थे। वाणिज्यकर विभाग ने भी बसों से अवैधानिक रूप से हो रहे माल के परिवहन पर सख्ती दिखाई थी। बड़ी संख्या में चालानी कार्रवाई की गई थी। फिर लोडिंग अनलोडिंग के स्थान बदल दिए गए, लेकिन अवैध परिवहन बंद नहीं हुआ।

ट्रक की तरह भरा जाता है माल

रायसेन से यूपी महाराष्ट्र केसे अन्य राज्यों में भेजा जाने वाला माल निजी बसों में ट्रक की तरह लोड किया जाता है। केवल निर्धारित शुल्क अदा कर बस पर कृषि उपज या अन्य सामान लोड कर दिया जाता है। चौकाने वाली बात तो यह है कि इन तमाम नियम कायदों की परवाह किए बगैर यह सब कुछ चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!