Breaking News in Primes

एसडीएम सिलवानी को कुशवाहा समाज ने लामबंद होकर सौंपा ज्ञापन

0 248

एसडीएम सिलवानी को कुशवाहा समाज ने लामबंद होकर सौंपा ज्ञापन

अपहृत नाबालिग लड़की को खोजने की मांग,समाजजनों ने कियोस्क सेंटर संचालक दलित युवक पर लगाया नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप

कैप्शन-सिलवानी. एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन/”सिलवानी. नगर से 18 मई 2024 को एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी लड़की को बरामद नहीं करने से आक्रोशित कुशवाहा समाज और परिजनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय पहुंचकर सिलवानी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि थाना सिलवानी में उपस्थित होकर अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। जिसमें नूरपुरा सिलवानी निवासी दलित युवक सुरेन्द्र पुत्र मुकेश के शामिल होने की बात भी दर्ज कराई थी।बताया गया है कि वह दलित युवक सीएससी सेंटर चलाता है।लेकिन आज तक किसी प्रकार से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। बालिका की मां व घर वालों की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ है कि युवक सुरेन्द्र बाल्मीकि भी सिलवानी में नहीं है। उसने पुत्री के आधार कार्ड में अंकित जन्म तिथि में परिवर्तन करा दिया है।

कुशवाहा समाज के लोगों ने आधार कार्ड में जन्मतिथि परिवर्तन करने वाले आधार सेंटर के संचालक तथा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने वाले सुरेन्द्र मेहतर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कराने की मांग की है। शीघ्र कार्रवाई नहीं करने तथा लड़की को सुरक्षित बरामद नहीं करने पर समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!