Breaking News in Primes

आदमखोर बाघ की तलाश जारी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने रायसेन जिले के 36 गांवों में घोषित 

0 160

आदमखोर बाघ की तलाश जारी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने रायसेन जिले के 36 गांवों में घोषित

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

किया रेड अलर्ट

DFO ने बताया कि रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब किसी जंगली जानवर से मानव जीवन को खतरा हो. रायसेन।सोमवार को सुबह आदमखोर टाइगर के पठारी, टपरा पठारी और कुदवाई के जंगलों के खेतों में मूवमेंट की खबर से ग्रामीणों किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।

वन अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट और तिनसा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों सहित कम से कम 100 लोग बाघ के स्थानों की निगरानी कर रहे हैं इलाके में 100 कैमरे लगे हैं.

36 गांव रेड अलर्ट के साए में

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के 36 गांवों में वन अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके पीछे की वजह है आदमखोर बाघ. राजधानी भोपाल से सटे रायसेन के वनरेंज क्षेत्र के नीमखेड़ा में तेंदूपत्ता तोड़ने गए 55 वर्षीय मजदूर मनीराम जाटव पर बाघ ने हमला कर शिकार कर लिया था.।तभी से वन विभाग बाघ की तलाश में जुटा है.

एक वन अधिकारी ने बताया कि रायसेन जिले के नीमखेड़ा गांव निवासी मनीराम जाटव (55) का आधा खाया हुआ शव भोपाल जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर रायसेन वन प्रभाग के पूर्वीवनरेंज क्षेत्र में मिला था. इस हमले से गांवों में दहशत फैल गई है। क्योंकि भोपाल के आसपास के जंगली इलाकों में ऐसे शिकार के अनसुने किस्से हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!