Breaking News in Primes

नगर पालिका की बगैर अनुमति धड़ल्ले से बन रहा मकान विभागीय अधिकारी कर्मचारी बने खामोश

0 162

नगर पालिका की बगैर अनुमति धड़ल्ले से बन रहा मकान विभागीय अधिकारी कर्मचारी बने खामोश

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। नगर पालिका परिषद रायसेन की हरेक शाखा में मनमानी व भर्राशाही का आलम है। नपा के निर्माण शाखा से बगैर अनुमति के पीएचई रोड राहुल नगर वार्ड 14 में चतर सिंह बैरागी का मकान धड़ल्ले से बेरोकटोक बन रहा है ।इस भवन के निर्माण को लगभग 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है ।लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों ने उसे नोटिस देना तक मुनासिब नहीं समझा है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि नगर पालिका के बाबूओं की सरपरस्ती और कर्मचारियों के खामोश बने रहने कारण शहर में मकानों का अवैध निर्माण बेरोक टोक चल रहा है। वैसे ही तो नगर पालिका की माली हालत बेहद खराब है। ऊपर से कर्मचारी अवैध वसूली करके मजे मार रहे हैं। उन्हें नगर पालिका के राजस्व आमदनी से कोई लेना देना ही नहीं है ।वही अधिकारी कर्मचारियों को अवैध घर मकान निर्माण रोकने के आदेश देते हैं ।तो तेज गति से बन रहे नपा कर्मचारी अवैध वसूली करके अपनी जेब में भर रहे हैं ।यह जानकारी ना तो नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन को मालूम चल पाती और न ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी रायसेन को। रायसेन शहर के राहुल नगर वार्ड 14 पीएचई रोड पर बन रहे मकान अवैध निर्माण को किसी ने रोकने की कार्रवाई भी नहीं की है। और ना ही नोटिस देना मुनासिब नहीं नहीं समझा गया है।जिससे मकान मालिक के हौसले बुलंद है ।इस तरह अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है।नगर पालिका को हजारों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है ।युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी ने अवैध निर्माण मकान की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग कलेक्टर अरविंद दुबे नपा की सीएमओ सुरेखा जाटव से की है। हालांकि निर्माण शाखा के बाबू थान सिंह लोधी को कुछ मीडिया कर्मियों ने इस मामले जानकारी दी थी कि पीएचई रोड पर अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है तो ।उन्होंने बजाय नोटिस जारी करने के एक सप्ताह का समय गुजार दिया। फिर कहते हैं कभी फील्ड कर्मचारी भीम सिंह प्रजापति को भेजा है कभी संजय यादव को मौके पर जांच रिपोर्ट बुलाने को कहा है ।लेकिन मजेदार बात तो यह है कि अभी तक मकान मालिक के खिलाफ नोटिस जारी नहीं हो सका ।जिससे मकान मालिक के हौसले बुलंद है और वह वर्तमान मैं बेखौफ होकर दो मंजिला मकान का अवैध निर्माण कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!