परेशानी: नहीं भर पा रही टंकियां, आंदोलन करने को मजबूर जनता
शहर में बढ़ा बिजली संकट: रातों की उड़ रही है नींद, पानी के लिए तरस रहे हैं परेशान लोग
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कैप्शन बेगमगंज में पीने के पानी के लिए परेशान होती महिलाएं।
रायसेन। जिलेभर में नौतपों के चलते जहां एक और भीषण गर्मी से लोग हलकान है वहीं दूसरी तरफ पानी की किला में उनकी रातों की नींद भी आराम कर दी है जिससे वह काफी परेशान है मजबूर होकर वह सड़कों पर चक्काजाम आंदोलन करने के लिए विवश है। जिले के तहसील कस्बों में और गांवों में
जल स्तर गिरा है।इससे जल समस्या पैदा हुई है। लेकिन बार-बार बिजली जाने की वजह से इसका सीधा असर जल सप्लाई पर पड़ रहा है। नगर पालिका ग्राम पंचायत की तरफ से जहां से भी पानी की मांग आती है, उपलब्ध कराया जा रहा है और सप्लाई भी अलग-अलग वार्डों निर्धारित समय पर की जा रही है।
रायसेन।इस भीषण गर्मी में जहां एक और बिजली की आंख-मिचौली से न तो दिन में चैन मिल रहा है और न रात को चैन की नींद सो पा रहे हैं। इसके चलते रायसेन शहर में स्थित पानी की टंकी भी बिजली संकट के चलते नहीं भर पा रही हैं, जिससे पानी का संकट रायसेन शहर में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा संकट बिजली और पानी का शहर के तजपुरा वार्ड 13 और संजय नगर वार्ड 18 ,और गोपाल पुर औऱ आसपास की कई कालोनियां व मोहल्लों में है। क्षेत्र के रामकली बाई, सीमा बाई, हेमकला जैसे कई लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली और जलापूर्ति ठीक नहीं हुई तो वह चक्काजाम जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेंगे।
तजपुरा क्षेत्र में भी बुरे हालात: तजपुरा क्षेत्र के लोगों सहित नपाध्यक्ष सविता जमना सेन ने बताया कि यह वार्ड नं13 नपाध्यक्ष का वार्ड है।यहां जल सप्लाई नहींहो पाने की वजह से गरीबों की बस्ती में नपा द्वारा टैंकरों को भिजवाकर जलापूर्ति की जा रही है।
तजपुरा के , टेकरी रोड़ के आसपास की बस्तियों में बिजली की समस्या गहराई हुई है। दिन और रात में कटौती चल रही है। इस भीषण गर्मी में कम बारिश होने से पैदा हुए पेयजल संकट और बिजली की लुकाछिपी से सुबह 8 बजे से सिर्फ आधा घंटे ही नल आते हैं। पहले डेढ़ घंटे सप्लाई आती थी। उनका कहना है कि यहां टैंकरों से भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
दो इलाकों में फूटी पाइप लाइन ठीक तक नहीं कराई: गोपाल पुर वार्ड 4
क्षेत्र के कमलेश कम्मू सेन राजकुमार ठाकुर ने बताया कि गली में काफी दिनों से दो जगहों पाइप लाइन फूटी पड़ी हुई है।उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए। जिले की तहसील बेगमगंज और सिलवानी बरेली उदयपुर गोहरगंज मंडीदीप क्षेत्र में नल जल योजना का जलस्तर कम हो जाने की वजह से 1 से 2 दिनों में जलापूर्ति हो पा रही है सेमरी नदी ,गैरतगंज की बीना नदी में भी जलस्तर कम हो गया है ।जिससे इंसान को दूर मवेशियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है ।बेगमगंज क्षेत्र के टेकरी मोहल्ला कबीट पुरा गांधी बाजार,श्याम नगर आदि इलाकों में पीने के पानी का संकट बना हुआ है ।नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा नपा अध्यक्ष संदीप लोधी से लेकर नगर पालिका के जल आपूर्ति करने में असहाय साबित हो रहे हैं ।जिससे लोगों की चिंता अब बढ़ गई है।