Breaking News in Primes

निर्वाचन क्षेत्र 200 धरमपुरी के अंतर्गत 76.25 प्रतिशत मतदान संपन्न

0 431

मध्य प्रदेश 

 

संवाददाता मोनू पटेल

 

 

*निर्वाचन क्षेत्र 200 धरमपुरी के अंतर्गत 76.25 प्रतिशत मतदान संपन्न*

 

धरमपुरी निर्वाचन क्षेत्र 200 धरमपुरी में सहायक निर्वाचन एवं सयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सुबह सभी 244 केंद्रो पर सर्वप्रथम सभी मतदान दलों द्वारा,निर्वाचन एजेंट की उपस्थिति में मोकपोल करने के पश्चात सभी केंद्रो पर 7 बजे से वोटिंग प्रारंभ की। सुबह मोसम की मेहरबानी रही जहा हल्की बारिश के बीच मोसम सुहावना बना रहा जिससे मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया,नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लंबी लंबी कतारें चलती रही ,धामनोद के मतदान केंद्र क्रमांक 167 में दिव्यांग पति पत्नी ने इंदौर से आकर मतदान किया वही धामनोद के मतदान केंद्र क्रमांक 162 तथा बलवारी पंचायत के खोखरियां में दुल्हो ने भी दुल्हन लाने के पूर्व लोकतंत्र के यज्ञ की पूर्णाहुति में मतदान रूपी आहुति डाली नगर परिषद धरमपुरी में आदर्श मतदान केंद्र एवम पिंक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया जो की आकर्षण के केंद्र रहे,जहा सभी मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी एवम धूप एवम गर्मी से निजात पाने के कूलर की व्यवस्था की गई।दोपहर 2.30 को कड़ी धूप में निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र एवम एसपी मनोज सिह ने नगर परिषद धरमपुरी के सभी 15 मतदान केंद्रों का दौरा किया इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव,जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र घनघोरिया,एसडीओपी मोनिका सिंग,थाना प्रभारी संतोष यादव एवम सीएमओ धरमपुरी बलराम भूरे उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर खुशी जाहिर की एवम नगर परिषद धरमपुरी के कर्मचारियों की तारीफ की कहा वेरी गुड। जनपद पंचायत धरमपुरी के सभागृह में कम्युनिकेशन नोडल प्रिया बुंदेल के नेतृत्व में महिला एवम बाल विकास विभाग के महिला सुपरवाइजर द्वारा समस्त 244 मतदान केंद्रों से प्रत्येक 2 घंटे में होने वाले मतदान की जानकारी लेकर आईटी सेल प्रभारी रामेश्वर माहेश्वरी एवम उनकी टीम के सदस्य दिनेश चौहान,हुकुम परमार,रोहन वर्मा,आदित्य दवाने,रितेश पांडे, प्रवीण चौहान,कमल साकले,राहुल जाधव,राकेश प्रजापत, मोहनसिह वर्मा,लखन वास्केल,लोकेंद्र सोलकी,द्वारा जिले से प्रदान गुगल शीट में ऑनलाइन दर्ज की करवाई ।समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे एवम सहायक मीडिया नोडल शैलेंद्र दवे ने प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!