*रवीन्द्र वायकर का चौंकाने वाला खुलासा; जेल जाओ या पार्टी बदलो, बस दो ही विकल्प थे...*
विधायक रविंद्र वायकर की शिवसेना शिंदे गुट में एंट्री के वक्त भी ये दावा ठाकरे गुट ने किया था। अब वायकर ने एक अंग्रेजी अखबार को ये इंटरव्यू दिया है जिस से मुंबई में शिवसेना में हड़कंप मच गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले ठाकरे गुट से शिंदे गुट में शामिल होकर उत्तर-पश्चिम मुंबई से उम्मीदवार बने जोगेशवरी के विधायक रवींद्र वायकर ने सनसनीखेज बयान दिया है। जब मैं ठाकरे ग्रुप में था तो मुझे गलत मामले में फंसाया गया था, ईडी की कार्रवाई हुई, तब मेरे पास दो ही विकल्प थे या तो जेल जाऊं या फिर पार्टी बदल लूं.
वाइकर ने खुलासा किया है कि ई डी ने पत्नी का नाम भी आरोपी मे डाल दिया था, जिससे पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
अब वायकर ने एक अखबार को ये इंटरव्यू दिया है तो मुंबई में शिवसेना में हड़कंप मच गया है. वायकर शिंदे समूह से मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
मैंने भारी मन से पार्टि बदली,
वायकर ने स्वीकार किया कि उन्हें ठाकरे समूह छोड़ने का दुख है, “पार्टी बदलने के लिए मुझ पर बहुत दबाव था। ऐसा समय किसी के लिए नहीं आना चाहिए।”
बालासाहेब ठाकरे के समय से मेरे कंधे पर शिव धनुष है।’ 50 साल तक शिवसैनिक के रूप में रहने के बाद मुझे ठाकरे परिवार छोड़ना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दे दी है,लेकिन चूंकि मेरा मामला राजनीतिक है, इसलिए वायकर ने आरोप लगाया कि मुझ पर दबाव डाला गया। वायकर के खुलासे से मुंबई में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।
पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी विद्यामान उम्मीदवार ने इस प्रकार के अरोप लगाकर सच बोला है। बीजेपी का दोहरा चरित्र ही कहे या क्या कहे जो कल तक बीजेपी और किरीट सोमैया जिन रवीन्द्र वायकर पर आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहती थी आज उनको अपने पाले में लेकर उन्हें वॉशिंग मशीन में क्लीन करके अब उन्हें ही शिवसेना के विरुद्ध खड़े कर दिया है।
सीएम शिंदे ये बात समझे या ना समझे लेकिन बीजेपी ने शिवसेना के विरुद्ध शिवसेना को महाराष्ट्र में खड़ा कर दिया है, ताकि जीते कोई भी हारे कोई भी लेकिन नुकसान शिवसेना का ही होगा। आज वायकर ने सच बोलकर बीजेपी का चेहरा सामने लाया है, अब देखना है कि सीएम और बीजेपी के दबाव के बाद कितने देर तक रवीन्द्र वायकर अपने बयान पर कायम रहते हैं।