Breaking News in Primes

महिदपुर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार ।

0 635

*पोर्टल न्यूज*

 

 

◼️लोकेशन: महिदपुर

◼️रिपोर्टर: लोकेन्द्र सूर्यवंशी 

◼️मो.9826610464

 

 

महिदपुर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार ।

 

महिदपुर तहसील की ग्राम बनी बल्डा में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक होकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया । आपको बता दे की ग्रामीणों ने गांव में रोड नही तो वोट नहीं का पोस्टर लगा दिया है साथ ही गांव के महिला और बच्चो ने एकत्रित होकर रोड नही तो वोट नहीं के नारे लगा कर अपनी नाराजगी जाहिर की साथ ही यह भी बताया की हम गांव वाले लगभग 40 वर्षों से रोड की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके लेकर हमने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कितनी बार अवगत करवाया लेकिन आज तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया चुनाव के बाद कोई भी हम गांव वालो की सुध नहीं लेता इस बार हम सभी ग्रामवासी ने यह फैसला लिया है की जब तक रोड नही तब तक वोट नहीं दिया जाएगा

 

इस विषय पर ग्राम के सरपंच राम ठाकुर से चर्चा की तो उन्होंने बताया की मुझे मीडिया के माध्यम से पता लगा है की गांव वालो ने चुनाव का बहिष्कार का फैसला लिया है में शासन और प्रशासन से इस विषय पर चर्चा करूंगा और ग्रामीण जनों को वोट करने के लिया मनाऊंगा साथ ही सरपंच राम ठाकुर ने बताया कि यह बात तो सही है की गांव वाले काफी समय से रोड की समस्या से जूझ रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!