Primes Tv News Bhopal: नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने वाले भाजपा नेता वीडियो बनाकर खुद घिरे, एफआईआर दर्ज
Primes Tv News Bhopal: नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने वाले भाजपा नेता वीडियो बनाकर खुद घिरे, एफआईआर दर्ज
EVM बनी बच्चों के खेलने का खिलौना
एमपी की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक भाजपा नेता की हरकत से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे से मतदान केंद्र पर वोट डलावाया और वीडियो भी बनाया, मामले की सख्ती से जांच की जा रही है।
भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर दर्ज है एफआईआर।
बूथ के पीठसीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को किया सस्पेंड।
बूथ पर अटैच प्रधान आरक्षक संतोष को किया लाइन अटैच।