नाशिक में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के दफ्तर में बड़ी डकैती हुई है. इसमें चोरों ने 222 खातों के लॉकर तोड़कर 5 करोड़ रुपये के आभूषण चुरा लिए. इस घटना से नासिक में सनसनी मच गई है. इस बीच ICICI होम फाइनेंस के खाताधारकों में चिंता और दहशत का माहौल है.
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस का कार्यालय नासिक शहर के डोंगरे वासतिगृह चौक पर है। हालाँकि, इस क्षेत्र में हमेशा भीड़भाड़ रहती है,
इस क्षेत्र में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। संस्थान का कार्यालय तीसरी मंजिल पर है। इसलिए कई लोगों को आश्चर्य हुआ कि बिना किसी को पता लगे चोर वहां कैसे पहुंच गए।
सीसीटीवी और सुरक्षा की मौजूदगी के बावजूद चोरों ने आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कार्यालय में घुसने की हिम्मत कैसे की। सीसीटीवी फुटेज में दोनों लुटेरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार आधी रात दो चोर पीपीई किट पहनकर आए। उन्होंने महज 15 मिनट में 4 करोड़ 92 लाख की चोरी कर दी और गायब हो गए। उसके आधार पर सरकारवाड़ा पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर जांच शुरू कर दी है।