*भोपाल के बड़े तालाब में मिली एक अनजान महिला की लाश*
*हरिओम सोंधिया*
भोपाल बड़े तालाब का तत्काल का मामला एक महिला की लाश बड़े तालाब में मिली। कर्बला घाट के पास अभी-अभी एक महिला जो बुर्का पहनी हुई है उसकी लाश गोताखोरों ने बरामद की। मृतक महिला का कद छोटा है। कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया भेज दिया गया। पूरा विवरण अभी आना बाकी है।