Breaking News in Primes

22 जनवरी को निकाली जाएगी श्री राम की भव्य शोभायात्रा, नन्हे बालक बालिका राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के अवतार में आएंगे नजर

0 264

प्राईम टीवी रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर

22 जनवरी को निकाली जाएगी श्री राम की भव्य शोभायात्रा, नन्हे बालक बालिका राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के अवतार में आएंगे नजर

 

बुरहानपुर | नेपानगर के राम मंदिर प्रांगण मे शुक्रवार शाम 6 बजे मीटिंग का आयोजन किया गया हुई इस मीटिंग में क्षेत्रिये विधायक मंजु दादु शामिल हुई 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भगवान राम की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसको लेकर सभी धर्म प्रेमियों मे उत्साह का माहोल है इसी कड़ी में नेपानगर के धर्म प्रेमियों द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा 22 जनवरी को निकाली जाएगी। विशाल शोभा यात्रा मनोज टॉकीज चौराहे से प्रारंभ होकर मातापुर बाजार स्थित राम मंदिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। 22 जनवरी को निकलने वाली श्री राम की भव्य शोभायात्रा में नन्हे बालक बालिका राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के अवतार में नजर आएंगे हुई इस मीटिंग में विधायक मंजू दादू, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश चौहान, जगमीत सिंह जॉली,मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, प्रवीण काटकर, गणेश खेते, अशोक जायसवाल, आशुतोष मिश्रा,प्रमोद सेन, संतोष राखोण्डे आदि उपस्थित थे । चलिए हम ले चलते है क्षेत्रिय विधायक मंजू दादू के पास शोभायात्रा को लेकर क्या है उनका कहना नेपानगर से मोहम्मद इकबाल के साथ कुणाल दशोरे कि खास रिपोर्ट

बाईट : विधायक मंजु दादु नेपानगर विधानसभा क्षेत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!