लोकेशन घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल ताप्ती दर्शन न्यूज़ संवाददाता गोस्वामी
आज घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में विकसित भारत संकल्प शपथ ग्रहण की गई
आज घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के विधायक माननीय श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत अभिनंदन किया गया वहां उपस्थित नगर परिषद अधिकारी ऋषिकांत यादव जीअध्यक्ष श्रीमती मीरावती उईके जी पूर्व विधायक रामजीलाल उईके जी समस्त स्टाफ पाषर्दगढ़ एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने उपस्थित रहकर माननीय विधायक जी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत अभिनंदन किया माननीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके जी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा जी कार्यकर्ता एवं जनता को विधायक बनाने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया एवं कई सारी जनता की समस्याओं को भी सुना घोड़ाडोंगरी शहर के चौकी प्रभारी नरेंद्र उईके एवं समस्त पुलिस स्टाफ भी विधायक जी के स्वागत में उपस्थित रहा श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके जी द्वारा भी
पूर्व विधायक माननीय श्री रामजीलाल उईके जी का भी स्वागत किया गया एवं जितने भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्षद गण उपस्थित थे सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया भारतीय जनता पार्टी के वहां उपस्थित पार्षद श्री दीपक नेहा उईके मुकेश मेश्राम श्रीमती नीतू राजेश सोनी श्रीमती अंजू राकेश मालवी श्रीमती सोना राजेश राजपूत श्रीमती कविता बबलू महले श्रीमती सविता मिश्रीलाल श्री राहुल ने श्री राकेश नकर जी श्री सुरेंद्र चौहान श्रीमती निशा सुशील धुर्वे श्री योगेंद्र कावले श्री महेंद्र सिंह धुर्वे एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी पूर्व विधायक रामजीलाल उईके प्रशांत गावंडे जी नारायण मालवीय जी मीडिया प्रभारी विशाल है बत्रा जी राजेश महतो जी गगन अग्रवाल विवेक जैन दीपक उईके विकास सोनी सरपंच नरेंद्र उईके जी एवं अन्य जनता भारी मात्रा में उपस्थिति रही विधायक जी ने जनता की समस्याओं को सुना एवं कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करेंगे एवं शपथ ग्रहण की सभी लोग स्वच्छता बनाए रखेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा को सुचारू रूप से सफल बनाएंगे विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके जी जी ने यह भी कहा की कोई एक ऐसा दिन निर्धारित करेंगे जिस दिन जनता की समस्याओं को हफ्ते में एक बार सुना करेंगे ऐसा जनता को आश्वासन दिया एवं कई सारी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई