कांग्रेस से मनोज मालवे कि टिकट फाईनल होते हि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार
आमला सीट पर रोमांचक मोड़
बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। विभागीय इन्क्वायरी भी समाप्त कर दी है। डिप्टी कलेक्टर ने 19 मई को मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग को अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन विभाग ने इसे मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी। इस संबंध में विभाग के अवर सचिव (कार्मिक) एसके सेंद्रे ने अनुमति नहीं देने का पत्र 15 जून को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भेजा था। बालघाट जिले की रहने वाली निशा बांगरे छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर थी।