हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
इमामगंज चौराहे के पास हुआ हादसा, घायलों में कुछ की हालत गंभीर
कौशाम्बी: जनपद के थाना संदीपन घाट क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज चौराहे के पास शुक्रवार को कड़ा धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की एक छोटा हाथी (मालवाहक) वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे करीब 12 से 14 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु प्रयागराज के खटंगी गांव से दर्शन हेतु निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इमामगंज चौराहे से कुछ दूरी पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मदद पहुंचाई और घायलों को बाहर निकालकर पास के अस्पताल भेजा।
सूचना मिलते ही थाना संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की सख्त अपील की है। ग्रामीणों ने हादसे की वजह ओवरलोडिंग और लापरवाही को बताया है।