Breaking News in Primes

बरसों पुरानी जलप्रदाय पैयजल जर्जर टंकी बन सकती है किसी बड़े हादसे का कारण

नगर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा उपखंड अधिकारी गोमे को ज्ञापन!

0 160

बरसों पुरानी जलप्रदाय पैयजल जर्जर टंकी बन सकती है किसी बड़े हादसे का कारण

 

नगर कांग्रेस कमेटी ने सौंपा उपखंड अधिकारी गोमे को ज्ञापन!

संवादाता ओम सोनी

भवानी मंडी द्वारा उप खंड अधिकारी श्रद्धा गोमे के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है की वार्ड नं 32 में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए स्थित जलदाय विभाग द्वारा बरसों पूर्व टंकी निर्मित की गई थी जो की वर्तमान में जर्जर अवस्था में खड़ी हैं। ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता अख़्तर अली ने बताया कि ये पेयजल टंकी इस समय अनुपयोगी है जो की पुरानी और जर्जर होकर कभी भी भर भरा कर गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा इससे हो सकता है निर्मित टंकी वाले क्षेत्र में कई रिहायशी मकान बने हुए हैं टंकी के गिरने से जनहानी की सम्भावना है।इसके अलावा नगर कांग्रेस कमेटी ने शहर की अन्य सरकारी इमारतों जो अनुपयोगी एवं जिनमें कार्यालय बने हुए हैं जर्जर अवस्था में है जेसे पचपहाड़ में गर्ल स्कूल, नुतन स्कूल, अंजुमन स्कूल के पीछे सरकारी स्कूल आदि इमारतों के निस्तारण को लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्र सिंह राणा, पालिका उपाध्यक्ष अनिल मीणा, पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रमोद जैन पिंटू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप सालेचा, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष हफिज ख़ान, पार्षद हरीश राठौर, हखिम ख़ान,राजिक अंसारी, ब्लाक महासचिव गणेश सालेचा, प्रदेश सचिव सेवादल अख़्तर अली, सेवादल ब्लाक अध्यक्ष आनंद काला, सेवादल नगर अध्यक्ष राकेश चांवला आदि उपस्थित रहे।

फोटो :~ जानकारी प्रदान कर ज्ञापन सौंपते

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!