News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी: कोखराज थाना परिसर में महिला हेडकास्टेबल के सरकारी आवास में पति ने बृहस्पतिवार की देर रात लगभग नौ बजे कमरे का दरवाज़ा बंद कर फांसी के फंदे पर लटक गया, थोड़ी देर बाद दरवाजा बंद देखकर महिला हेडकास्टेबल ने आवाज लगाई तो, थाने में रहे पुलिस कर्मी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए जहा देर रात ईलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई|
कोखराज थाना में हेडकास्टेबल पद पर तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल अनीता देवी अपने पति बलराज उम्र लगभग 50 वर्ष व दो बच्चों आदित्य प्रताप सिंह उम्र लगभग 15 वर्ष, अभय प्रताप सिंह उम्र लगभग 12 वर्ष के साथ थाना परिसर के तीसरे मंजिल पर रहती हैं। बृहस्पतिवार की रात लगभग नौ बजे किसी बात से नाराज होकर बलराज सिंह ने कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद कर फांसी का फंदा लगाकर उसी में लटक गया, दरवाजा बंद देखकर लड़के आदित्य व पत्नी अनीता सिंह ने शोर मचाया तो आवास में रहे अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बलराज सिंह को फंदे से उतारकर ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई l मृतक बलराज कानपुर नगर निगम के कोयला नगर के निवासी थे l सूचना के बाद मृतक के परिवार शुक्रवार की सुबह कोखराज थाना पहुंचे |
बड़ा बेटा कर रहा प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी
मृतक का बड़ा बेटा ऋषि प्रताप सिंह कानपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उन्हें रात 9:30 बजे इस घटना की सूचना मिली। सूचना के बाद परिजन शुक्रवार की सुबह कोखराज थाने पहुंचे|
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल के पति ने अपनी निजी समस्या के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है, जांच की जा रही, जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी|