जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम, जिला खरगोन में संपन्न हुआ
*जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम, जिला खरगोन में संपन्न हुआ*
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली हिंसाओ की रोकथाम हेतु ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की क्षमतावर्धन हेतु जिम्मेदार मर्दानगी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सामुदायिक सुरक्षा और जेन्डर आधारित हिंसा को रोकने के लिए ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका को एसडीओपी रोहित लखारे , एस आई रीना इक्का , निरीक्षक बी एल मंडलोई, निरीक्षक रमेश सोलंकी, पहल जन सहयोग संस्था के शुभम चौधरी व उनकी टीम एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।
जिम्मेदार मर्दानगी के मुख्य प्रशिक्षणकर्ता पहल जनसहयोग संस्था के शुभम चौधरी के द्वारा कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों का परिचय एक्टिविटी करवाई गयी।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में एसडीओपी रोहित लखारे जी के द्वारा ग्राम व नगर रक्षा समिति सदस्यों को समिति के कार्यों के प्रति अपने अनुभव साझा किए तथा कार्यशाला हेतु सभी को शुभकामनाएं दी गई।
एस आई रीना इक्का द्वारा कार्यक्रम का संचालक किया गया व जेंडर आधारित हिंसा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं पहल जन सहयोग संस्था के शुभम जी के द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति अधिनयम 1999 को विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें सदस्यों के कर्त्तव्य, जिम्मेदारियां, प्रावधान व अन्य सभी जानकारी विस्तार से समझाई गयी ।
कार्यक्रम के अगले सत्र में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गयी एवं कार्यक्रम में नगर रक्षा समिति द्वारा मर्द, मर्दानगी और जिम्मेदार मर्दानगी पर खुली चर्चा कर सहभागियों की समझ बनाई गई एवं महिला व बालिकाओं के साथ हो रही लैंगिक हिंसा के सम्बन्ध में video clips दिखा कर द्विपक्षीय चर्चा की गयी ।
एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के माध्यम से महिलाओ एवं बालिकाओं को जागरूक करने का प्रण लिया गया है , एवं स्वयं अपने घर से ही महिला पुरुष में बराबरी की बात रखी गयी , एवं ग्रामीण क्षेत्रो में किसी प्रकार का कोई अपराध हो रहा है तो रक्षा समिति पुलिस विभाग की सहायता से मदद करने का कार्य निस्वार्थ भाव से करेगी ।
एवं पुलिस विभाग द्वारा बताया गया की कैसे हम साथ मिलकर कार्य कर सकते है एवं रक्षा समिति के सदस्यों के क्या क्या कर्तव्य रहेंगे इसके ऊपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । अंत में सभी सदस्यों को महिला सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई।
*आगामी योजना* –
एक दिवसीय कार्यशाला में तय किया गया कि जो प्रशिक्षण में सीखा है इसे अपने अपने क्षेत्र में बनी समितियों व आमजन के साथ साझा किया जायेगा एवं नजदीकी थाना पर जाकर अपने कार्यों को बताएंगे एवं पुलिस को कानून व्यवस्था ड्यूटी में सहायता प्रदान करेंगे ।